मॉस्को (रूस) – २३ अगस्त को प्रातः यूक्रेन ने मॉस्को पर ड्रोन से आक्रमण करने का प्रयास किया था । रूस के सुरक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूस ने उसे विफल कर दिया । यूक्रेन के तीनों ड्रोन नष्ट कर दिए गए थे । इस आक्रमण में किसी भी प्रकार की जीव हानि नहीं हुई है ।
#FourKaFire: यूक्रेन ने मॉस्को पर किया ड्रोन अटैक.. रूसी डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया, ड्रोन अटैक के बाद #Moscow में अलर्ट#Ukraine️ को F-16 देगा डेनमार्क.. जेलेंस्की ने समझाैते को ऐतिहासिक बताया@NAINAYADAV_06 @iamdeepikayadav @anchor_barkha #Zelensky pic.twitter.com/jHy5NW6ZN5
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 21, 2023
२१ अगस्त को यूक्रेन के ड्रोन ने रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में आक्रमण करने का प्रयास किया था । इससे पूर्व २० अगस्त को मॉस्को पर लगातार हुए ड्रोन आक्रमणों के कारण रूस भयभीत हो गया था । रूस के सुरक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यह यूक्रेन का आतंकवादी आक्रमण है ।