‘नासा’ चंद्रमा पर पुनः मानव भेजेगा !

वाशिंग्टन – अमेरिका की अंतरिक्ष संस्था ‘नासा’ ने घोषणा की है, ‘वह पुनः एकबार चंद्रमा पर मानव भेजेगी । नासा ने इस अभियान के लिए नीति तैयार करने के लिए भूगर्भशास्त्र दल को नियुक्त किया है । नासा ने वर्ष १९६९ में अर्थात ५४ वर्षों पूर्व चंद्रमा पर अंतरिक्षवीर भेजे थे । उस समय नील आर्मस्ट्राँग एवं उनके सहयोगी गए थे ।

शास्त्रज्ञों को चंद्रमा पर मानव की बस्ती (उपनिवेश) निर्माण करने का अनुसंधान करना है । इस कारण ‘नासा’ का ‘आर्टेमिस ३’ अभियान चंद्रमा पर कदम रखने के लिए तैयार होगा । ‘नासा’ ने निर्णय लिया है कि चंद्रमा पर भेजे जानेवाले दल में महिलाओं को भी समावेश किया जाएगा एवं यह दल चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव के निकट भेजा जाएगा ।