(और इनकी सुनिए…) ‘भारत एवं पाकिस्तान की चर्चा को हमारा समर्थन !’ – अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने विधान किया है कि हमने पहले बताया था कि भारत एवं पाक उनके विवादित सूत्रों पर सीधे चर्चा करें, तो हमारा उनको  समर्थन है ।

पाक के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने दो दिन पहले ही भारत से चर्चा करने की इच्छा व्यक्त की थी । इस पर मैथ्यू मिलर से  प्रश्‍न पूछा गया था । इससे पहले इसी वर्ष मार्च में अमेरिका के विदेश मंत्रालय के तत्कालीन प्रवक्ता नेड प्राईस ने एक प्रश्‍न के उत्तर में कहा था कि, अमेरिका दोनों देशों को चर्चा के लिए तैयार करेगी; परंतु उससे पहले वे भी इसके लिए तैयार होने चाहिए । हम मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • ‘पाकव्याप्त कश्मीर भारत का भाग था एवं सदैव रहेगा । इसलिए पाक से  चर्चा का  प्रश्‍न ही उत्पन्न नहीं होता । इसलिए अमेरिका भारत के अंतर्गत प्रश्‍न में हस्तक्षेप न करे, ऐसा भारत ने अमेरिका को स्पष्ट कहना चाहिए !
  • भारत एवं पाक का प्रश्‍न सुलझाने के लिए पाक पहले पाकव्याप्त कश्मीर भारत को लौटाए एवं कश्मीर में चलाया जा रहा पाकसमर्थित आतंकवाद बंद करे ।  ऐसा हो, तो चर्चा करने की भी आवश्यकता नहीं है !