अमेरिका में पीडित व्यक्ति को १५४ करोड रुपए हानि भरपाई देने का न्यायालय का आदेश

जॉनसन एंड जॉनसन पावडर के कारण कर्करोग होने का पता चला !

वाशिंग्टन – कुछ दिन पूर्व ही ओकलैंड न्यायालय ने जॉनसन  एंड जॉनसन पावडर के कारण कर्करोगग्रस्त पीडित व्यक्ति को १५४ करोड रुपए हानि भरपाई देने का आदेश कंपनी को दिया । जॉनसन एंड जॉनसन पावडर के कारण कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को कर्करोग होने से ओकलैंड के ‘डिफॉल्ट स्टेट कोर्ट’ ने कंपनी को अपराधी ठहराया ।  न्यायालय ने सुनवाई में कहा कि एंथनी हर्नांडेज वैलाडेज (आयु २४ वर्ष) को जॉनसन एंड जॉनसन पावडर के कारण अतिदुःसाध्य ‘मेसोथेलियामा’ कर्करोग होने का निदान हुआ है । ‘मेसोथेलियामा’ शरीर के अवयवों के पृष्ठभाग पर निर्माण होता है । सामन्यतः एसबेस्टौस खनिज के संपर्क में आने से यह कर्करोग होता है । वैलाडेज द्वारा बचपन से ही जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का टैल्कम पावडर का उपयोग करने से उन्हें कर्करोग हुआ है, ऐसा एंथनी हर्नांडेज ने कहा था । जॉनसन एंड जॉनसन उत्पादों के विषय में इससे पूर्व अनेक प्रकरण सामने आए हैं, जिसमें कंपनी को हानि भरपाई देनी पडी है ।

जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी का बेबी पावडर विशेष सफेद रंग की बोतलों में विक्रय होता है । इस कारण उसमें कभी भी ‘एस्बेस्टौस’ नहीं होता है । यह सुरक्षित है एवं कर्करोग नहीं हो सकता ।

संपादकीय भूमिका 

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ऐसे विदेशी उत्पादों पर भारत सरकार को तत्काल प्रतिबंध लगाना आवश्यक !