गत मास स्वीडन में कुरान जलाने की घटना का किया विरोध !
बगदाद (ईराक) – यहां सैकडों लोगों ने स्वीडन के दूतावास में घुसकर आग लगाई । जून महीने में स्वीडन में कुरान जलाने की घटना घटी थी । उसके विरोध स्वरूप यह क्रिया की गई ।
इराक स्थित स्वीडन के दूतावास में घुसी मुस्लिम भीड़, की आगजनी और पढ़ी नमाज: कुरान जलाए जाने का विरोध, कर्मचारियों को निकाला गया#Sweden #QuranBurning #Iraqhttps://t.co/ygS1NPFoSx
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 20, 2023
इस घटना में दूतावास के किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं पहुंची है । ईराक के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा की है तथा सरकार ने दूतावास की सुरक्षा करने तथा आंदोलन का अन्वेषण करने के निर्देश दिए हैं ।