(और इनकी सुनिए…) ‘सवेरे मद्य पीनेवालों के संबंध में बुरा नहीं बोलना चाहिए ।’ – मंत्री मुथुसामी

तमिलनाडु के मंत्री मुथुसामी का विधान !

मंत्री मुथुसामी (बाएं )

चेन्नई (तमिलनाडु) – सवेरे सवेरे मद्य पीनेवालों के संबंध में बुरा नहीं बोलना चाहिए । यदि कोई सवेरे मद्य पीता हो, तो उसे मद्यपी नहीं कहना चाहिए । जो सवेरे मद्य पीते हैं, उनकी बात अलग है । जो शारीरिक परिश्रम करना छोड रहे हैं, वे मद्य पी रहे हैं । वे इससे स्वयं को परावृत्त करने में असमर्थ हैं, यह हमें समझ लेना चाहिए, ऐसा विधान तमिलनाडु सरकार के  मंत्री मुथुसामी ने किया । विशेष यह है कि, मुथुसामी ने इससे पूर्व भी  विधान किया था, सवेरे  ७ से ९ के मध्य कामपर जानेवालों को मद्य बेचने के संबंध में चर्चा करने की आवश्यकता है ।

संपादकीय भूमिका 

मंत्री ही ऐसा बोलते हों, तो तमिलनाडु में नैतिकता शेष रहेगी क्या ? इसका छोटे बच्चों पर क्या परिणाम होगा ? क्या इसका विचार वे करेंगे ?