अमेरिका के हिन्दुओं को संरक्षण दें ! – अमेरिका के सांसदों की मांग

अमेरिका के लिए हिन्दू समाज का योगदान महत्त्वपूर्ण होने का उल्लेख करते हुए की प्रशंसा !

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – अमेरिका सहित पश्चिमी देशों में हिन्दुओं के प्रति द्वेषपूर्ण घटनाओं में वृद्धि हुई है । हिन्दू एवं उनकी संपत्ति को लक्ष्य बनाया जा रहा है । इस संदर्भ में हिन्दुओं के संगठन ने अमेरिका की कैपिटल हिल में ‘नैशनल हिन्दू एडवोकेसी डे ऑन द हिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया था । उसमें अमेरिका के भारतीय वंश के सांसद एवं अन्य अमेरिकी सांसद सम्मिलित हुए थे । इन सांसदों द्वारा हिन्दुओं के संरक्षण की मांग की गई थी । भारतीय वंश के सांसद श्री. ठाणेदार सहित सांसद रिच मैककोर्मिक, बडी कार्टर, थॉमस कीन, हैंक जॉनसन आदि उपस्थित थे । इस अवसर पर सांसद रिच मैककोर्मिक बोले, ‘अमेरिका देश एवं समाज के लिए हिन्दू समाज का महत्त्वपूर्ण योगदान है ।’

१. सांसद श्री. ठाणेदार ने कहा, ‘मैं हिन्दुओं के समर्थनार्थ यहां आया हूं । प्रत्येक व्यक्ति को द्वेष, कट्टरता, किसी पर आक्रमण करना आदि बातें त्याग देनी चाहिए । प्रत्येक को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है ।’

२. अमेरिका की अन्वेषण यंत्रणा एफ.बी.आइ.का वर्ष २०२० के आंकडेवारी अनुसार अमेरिका में भारतीयों के विरोध में द्वेष के अपराधों में ५ गुना वृद्धि हुई है । अमेरिका में हिन्दुओं की लोकसंख्या २२ लाख से भी अधिक है ।