रामपुर (हिमाचल प्रदेश) – हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन पहले मूसलाधार वर्षा के कारण बाढ आ गई थी । ऐसे समय रामपुर नगर में ईसाई मिशनरियों ने शिविर आयोजित कर हिन्दुओं को धर्मांतरित करना आरंभ कर दिया । परन्तु, हिन्दू संगठनों की सतर्कता के कारण इस प्रकरण का पता चल गया । पुलिस ने इस घटना से संबंधित ११ मिशनरियों को गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग नेपाल के नागरिक हैं ।
हिमाचल प्रदेश में 23 दिनों से चल रहा था ईसाई धर्मांतरण का शिविर, हिंदू संगठनों ने किया पर्दाफाश: 11 गिरफ्तार, बाइबिल और कैश बरामद#HimachalPradesh https://t.co/P9wLiu3zHQ
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 11, 2023
संपादकीय भूमिकाधर्मांतरविरोधी कठोर कानून न होने के कारण ऐसे लोग फल-फूल रहे हैं ! |