१६ से २२ जून २०२३ की अवधि में विद्याधिराज सभागार, रामनाथी, गोवा में ११ वां अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन (वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव) संपन्न हुआ । इस अधिवेशन में सहभागी हुए संत एवं हिन्दुत्वनिष्ठों ने रामनाथी, गोवा स्थित सनातन के आश्रम का अवलोकन किया । साथ ही उन्होंने यहां चल रहा कार्य भी समझ लिया ।
१. पटना (बिहार) की कु. अर्पिता मिश्रा २. पटना के साउथ एशियन एस्ट्रो फेडरेशन (भारत संभाग) की सभापति श्रीमती हरिप्रिया देवी ३. पटना के विश्व ज्योतिष महासंघ के आचार्य डॉ. अशोक कुमार मिश्र ४. मुंबई के केरलीय क्षेत्र परिपालन समिति के आचार्य कोण्णियूर पी.पी.एम. नायर ५. उज्जैन के भारत रक्षा मंच के महानगर युवा प्रमुख श्री. विजय जोशी को सूक्ष्म विश्व के संदर्भ में जानकारी देते ६. श्री. निषाद देशमुख
१. प्रतापगढ (उ. प्र.) के जांबाज हिन्दुस्थानी सेवा समिति के श्री. मनीष सिंह, २. समिति के संगठन मंत्री श्री. विनोद कुमार मिश्रा ३. समिति के मार्गदर्शक पू. योगी देवराहा ४. जंगल महाराज समिति के उपाध्यक्ष अधिवक्ता आलोक तिवारी ५. प्रयागराज (उ. प्र.) के उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिकों की जानकारी देते ६. श्री. अविनाश जाधव