नीदरलैंड सरकार अगले वर्ष से विद्यालयों में मोबाइल प्रयोग पर प्रतिबंध लगाएगी !

अम्स्टरडॅम (नीदरलैंड) – नीदरलैंड सरकार विद्यालयों में विद्यार्थियों को मोबाइल, स्मार्टवॉच (आधुनिक घडी) और टैबलेट (छोटा लैपटॉप) के प्रयोग करने पर अगले वर्ष से प्रतिबंध लगाने वाली है । सरकार ने इस संदर्भ में अभिभावक और शिक्षकों की सहमति लेने के लिए अक्टूबर तक समय सीमा रखी है । सरकार का कहना है कि, यंत्रों का शिक्षा पर परिणाम होता है । विद्यार्थी अध्ययन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते ।

इसके पहले फ्रान्स सरकार ने वर्ष २०१८ में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था । ब्रिटेन के अधिकांश विद्यालयों में मोबाइल प्रयोग पर पहले से ही प्रतिबंध है ।