पाकिस्तान को, उसकी भूमि का प्रयोग आतंकवादी आक्रमणों के लिए न हो, इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए !

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन का संयुक्त निवेदन !

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विविध विषयों पर चर्चा करने के उपरांत एक पत्रकार परिषद में निवेदन प्रस्तुत किया । ‘पाकिस्तान को, उसकी भूमि का प्रयोग आतंकवादी आक्रमणों के लिए नहीं होगा, इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए तथा आतंकवाद के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए’, ऐसा आवाहन किया ।

इस निवेदन में अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट, लश्कर-ए-तैय्यबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन सहित सभी आतंकवादी समूहों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करें, ऐसा भी आवाहन किया गया है ।

संपादकीय भूमिका

गैंडे की चमडी वाले पाकिस्तान को ऐसे कितना भी समझाया जाए, तो भी कुछ फरक पडने वाला नहीं । पाकिस्तान को जिस भाषा में समझ में आए उसी भाषा में बताने पर ही आतंकवाद नष्ट होगा, इसके लिए भारत और अमेरिका को कृति करना आवश्यक है !