भारत में जाति, पंथ, लिंग इस प्रकार कोई भेदभाव नहीं किया जाता ! – प्रधान मंत्री मोदी

प्रधान मंत्री मोदी का अमेरिका दौरा

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – हम लोकतंत्र जीते हैं । लोकतंत्र के मूल्यों पर आधारित हमारे संविधान के आधार पर हमारी सरकार काम करती है । भारत में जाति, पंथ, लिंग इस प्रकार किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता । यदि मानव मूल्य एवं मानवाधिकार न हों, तो लोकतंत्र टिक नहीं सकता । भारत सभी का साथ, सभी का विश्‍वास एवं सभी के प्रयासों के आधार पर काम करता है । प्रधान मंत्री मोदी ने यहां पत्रकारों के प्रश्‍नों का ऐसा उत्तर दिया । द्विपक्षीय बैठक लेने के उपरांत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडेन ने संयुक्त पत्रकार परिषद ली थी । उस समय भारत के मानवाधिकार एवं अल्पसंख्यकों के विषय में वे ऐसा बोल रहे थे ।

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है । अमारे गुणसूत्रों में ही (डी.एन.ए. में ही) लोकतंत्र है । लोकतंत्र हमारी आत्मा है । लोकतंत्र हमारी नस-नस में बसा है । हम  लोकतंत्र जीते हैं । हमारा संविधान एवं हमारी सरकार द्वारा सिद्ध किया गया है कि लोकतंत्र सभी का उद्धार कर सकता है ।’