मैं प्रधान मंत्री मोदी का प्रशंसक हो गया हूं !

 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करने के उपरांत प्रख्यात उद्योगपति एलन मस्क का वक्तव्य !

प्रख्यात उद्योगपति एलन मस्क और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

वाशिंगटन (अमेरिका) – टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ‘टेस्ला’ प्रतिष्ठान के स्वामी एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की, जो अमेरिका की यात्रा पर हैं । दोनों की भेंट के उपरांत मैं अति प्रसन्न हूं । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी जो चर्चा हुई वह अत्यंत सकारात्मक स्तर की थी । अगले वर्ष मैं भी भारत आने की योजना बना रहा हूं । एलन मस्क ने कहा, मोदी से मिलने के उपरांत मैं उनका प्रशंसक हो गया हूं । टेस्ला मोटर्स भारत में एक कारखाना स्थापित करने के लिए एक स्थान देख रही है । उस पृष्ठभूमि पर एलन मस्क एवं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य यह भेंट महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है ।

मस्क ने कहा कि ‘टेस्ला’ शीघ्र ही भारत आएगी । मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं । हम भविष्य में एक बडी घोषणा करेंगे । भारत में निवेश निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है ।

मोदी से मिले गणमान्य लोग !

यहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अनुमानत: २४ गणमान्य लोगों ने भेंट की । इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान एवं व्यवसायी सम्मिलित हैं। इनमें लेखक तथा शिक्षाविद प्राध्यापक रॉबर्ट थर्मन , निबंधकार तथा सांख्यिकीविद् प्राध्यापक नसीम निकोलस तालेब, खगोल भौतिकीविद् तथा लेखक नील डेग्रसे टायसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर एवं निवेशक रे डालियो सम्मिलित हैं ।

स्थानीय सरकारों के नियमों का पालन करना योग्य है !

जॅक डॉर्सी द्वारा भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर एलन मस्क ने दिए उत्तर !

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के उपरांत पत्रकारों ने एलन मस्क से ट्विटर के पूर्व कार्यकारी अधिकारी जॅक जॅक डॉर्सी द्वारा की गई भारत की आलोचना के संबंध में पूछा । इस पर एलन मस्क ने कहा कि किसी भी सामाजिक माध्यम के पार स्थानीय सरकार के नियमों का पालन करने के अतिरिक्त अन्य विकल्प नहीं है । यदि कोई विकल्प है, तो वह सामाजिक माध्यम को बंद करना ही है । अत: जो वांछनीय है वह करना चाहिए, अन्यथा कुछ अन्य करना असंभव है ।

(सौजन्य : Zee Hindustan)

डॉर्सी ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार कृषि कानूनों का विरोध करने वालों के ट्विटर एकाउंट बंद करने को कह रही है । इसके लिए सरकार ने मुझ पर दबाव डाला था ।