मणिपुर के मुख्य मंत्री बिरेन सिंह का आवाहन !
इंफाल (मणिपुर) – हिंसा रोको, अथवा परिणाम भोगने को तैयार रहो, मणिपुर के मुख्य मंत्री बिरेन सिंह ने हिंसा करनेवालों को ऐसी चुनौती दी है । उन्होंने हिंसा पीडित लोगों से भेंट कर यह चुनौती दी है ।
Stop violence or face consequences: #Manipur CM #NBirenSingh warns people
Manipur chief minister N Biren Singh issued a stern warning to the people, stating that if they fail to put an end to the violence in the state, they will have to face the inevitable repercussions.…
— The Times Of India (@timesofindia) June 19, 2023
१. मुख्य मंत्री बिरेन सिंह ने आगे कहा, ‘मैं सशस्त्र मैतेई लाोगों को आवाहन करता हूं कि वे किसी पर भी आक्रमण न करें तथा शांति बनाए रखें, तभी राज्य की स्थिति पूर्ववत हो सकती है ।
२. पीडितों से भेंट करने के उपरांत मुख्य मंत्री बिरेन सिंह ने कहा, ‘मैंने कुछ सहायता छावनियों का भ्रमण किया है; वहां अभी भी अनेक लोग त्रस्त हैं । सरकार उनके लिए घरों का निर्माण करेगी । लगभग ४ सहस्र घरों का निर्माण किया जाएगा ।’