ओटावा (कनाडा) – भारत के विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के उपरांत कनाडा सरकार ने भारतीय विद्यार्थियों को हद पार करने के आदेश को स्थगिति दी । इसके पहले भी कनाडा सरकार ने भारतीय विद्यार्थी लवप्रीत सिंह को १३ जून तक देश छोडने का आदेश दिया था । इस आदेश के उपरांत भारतीय विद्यार्थियों ने वहां प्रदर्शन चालू किए थे ।
कनाडा में भारतीय छात्रों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने वापस भारत भेजने के फैसले पर लगाई रोक #Canada #India #IndianStudents https://t.co/Gt4qr526Rm
— ABP News (@ABPNews) June 10, 2023
कनाडा से भारतीय विद्यार्थियों को हद पार करने के निर्णय पर वहां की संसद में मतदान हुआ । इस मतदान में भारतीय विद्यार्थियों की ओर से निर्णय निकला । कनाडा के सांसद जेनी कोवान ने कहा है कि, भारतीय विद्यार्थियों को फंसाया गया है । इस कारण उन्हें दंड नहीं मिलना चाहिए । यह विद्यार्थी संकट में हैं । ऐसी स्थिति में उन्हें देश छोडने का आदेश दिया गया है । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी भारतीय विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सहायता करने के संकेत दिए थे ।