(अब इनकी सुनिए…) ‘भारत सरकार ट्विटर प्रतिबंधित करनेवाली थी !’ – ट्विटर के हिन्दुद्वेषी सहसंस्थापक जैक डार्से

  • ट्विटर के हिन्दुद्वेषी सहसंस्थापक जैक डार्से का दावा

  • कृषि कानून के विरुद्ध चल रहे आंदोलन के समय सरकारविरोधी समाचार देनेवालों के ट्विटर खाते बंद करने का आदेश दिया गया, ऐसा दावा !

ट्विटर के सहसंस्थापक जैक डार्से

वाशिंग्टन (अमेरिका) – ट्विटर के सहसंस्थापक जैक डार्से ने भारत सरकार पर आरोप लगाए हैं । साम्यवादी (कम्यूनिस्ट) विचारधारा के हिन्दुद्वेषी डार्से ने कहा है ‘भारत में जब कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन चल रहे थे, तब भारत सरकार ने ट्विटर पर दबाव डाला था । सरकार द्वारा उनके विरुद्ध लिखनेवाले कुछ संवाददाताओं सहित कुछ ट्विटर खाते बंद करने के लिए हमें बारंबार कहा गया था । साथ ही यदि हम यह कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हम पर भारत में प्रतिबंध लगाया जाएगा, भारत में स्थित हमारे अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की जाएगी, ऐसी धमकी हमें दी गई थी ।’

इस पर अभीतक केंद्र सरकार द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है । परंतु युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने इस पर सरकार की आलोचना की है । जैक डार्से ने तुर्कीये (टर्की) सरकार पर भी इस प्रकार के दावे किए हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं व्यक्ति के ट्विटर खाते के विरुद्ध में अन्यायपूर्ण कार्रवाई करने के पीछे जैक डार्से जैसे हिन्दुद्वेषी ही थे, यह खुली वास्तविकता है । इसलिए  हिन्दुद्वेष से ग्रसित डार्से द्वारा ऐसा दावा किया जाए, इसमें आश्‍चर्य कैसा !
  • कृषि कानूनों का विरोध करने के पीछे खालिस्तानी आतंकवादी एवं जिहादी शक्तियां कार्यरत थीं । ऐसी अलगाववादी शक्तियों पर दबाव डालने का प्रयास करनेवालें संवाददाताओं के कुकृत्यों पर कार्रवाई होनी ही चाहिए, केंद्र सरकार द्वारा डार्से को ऐसी फटकार लगानी चाहिए !