(…अब इनकी सुनिए) ‘कैनडा में इंदिरा गांधी की हत्या का नाटक प्रदर्शित करना अपराध नहीं !’ – कैनडा के ब्रैम्पटन शहर के महापौर

कैनडा के ब्रैम्पटन शहर के महापौर के भारतविरोधी विधान !

ओटावा (कैनडा) – कैनडा में ४ जून को दिन के समय सिक्खों द्वारा ‘अपरेशन ब्लू स्टार’को ३९ वर्ष पूर्ण हो गए । उसके उपलक्ष्य में फेरी निकाली गई थी । (जून १९८४ मध्ये अमृतसर के सुवर्णमंदिर में छिपे खालिस्तानी आतंकवादियों पर सेना द्वारा की गई कार्रवाई को ऑपरेशन ब्लू स्टार’ नाम दिया गया था ।) इस फेरी में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिक्ख अंगरक्षकों द्वारा की गई हत्या की झांकी का समावेश था । इस पर टीका-टिप्पणी आरंभ होने पर कैनडा के ब्रैम्पटन शहर के महापौर पैट्रिक ब्राऊन ने झांकी का समर्थन किया । वे बोले, ‘भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की झांकी फेरी में दिखाना, यह घटना कैनडा के कानून के अनुसार अपराध नहीं ।’

भारत के परराष्ट्रमंत्री डॉ. एस्. जयशंकर ने इस झांकी के प्रकरण में इससे पूर्व ही स्पष्ट किया था कि, ‘यह घटना दोनों देशों के आपसी संबंध के लिए अच्छी नहीं ।’

तदुपरांत भारत के कैनडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने ट्वीट कर खेद व्यक्त किया । वे बोले, ‘ कैनडा में द्वेष एवं हिंसा का समर्थन करनेवाले को कोई स्थान नहीं ।’ (ऐसा केवल वक्तव्य करने से क्या लाभ ? कैनडा सरकार की कृति से वह दिखाई देना चाहिए ! – संपादक)

संपादकीय भूमिका

कैनडा अर्थात खालिस्तान का घर । वहां केवल सरकार ही नहीं, अपितु अनेक राजनेता खालिस्तानियों का समर्थन करते हैं । वहां खालिस्तानवाद समाप्त करने के लिए भारत को कैनडा पर दबाव डालने के लिए कठोर कदम उठाने की आश्यकता है !