नई देहली – ब्रिटेन की ‘चिथम हाऊस’ संस्था ने दावा किया है कि चीन द्वारा अक्साई चीन तक सडक, चौकियां, हेलिपोर्ट एवं छावनियां बनाई जा रहीं हैं । चिथम हाऊसर ने गत ६ माह में उपग्रह छायाचित्रों के विश्लेषण के आधार कर ब्योरा प्रकाशित किया है । वर्ष १९६२ के युद्ध के उपरांत लदाख में जो भूमि अतिक्रमण की गई थी, वही है अक्साई चीन ।
चीन एलएसी के पास लगे विवादित इलाकों में तेजी से सैन्य निर्माण में लगा हुआ है. ब्रिटिश थिंक टैंक ने छह महीने की तस्वीरों के आधार पर ये दावा किया है #AksaiChin #LAC #BritishThinkTank #IndiaChinaTension https://t.co/MdGMBTSXVk
— ABP News (@ABPNews) June 6, 2023
१. इस ब्योरे में कहा गया है कि अक्साई चीन ने वादग्रस्त भाग में हेलिपोर्ट बनाया है । वह १८ ‘हैंगर’ (विमान रखने की जगह) एवं छोटा रनवे बना रहा है । आपातकालीन परिस्थिति में यहां से ड्रोन, हेलिकॉप्टर एवं लढाऊ विमान उडान भर सकते हैं ।
२. अक्साई चीन में बनाए गए रास्ते भी चौडे हैं । चौकियां, वहां के वातावरण में टिकनेवाली आधुनिक छावनियां जहां वाहनतल की व्यवस्था की गई है । इसके साथ ही सौर ऊर्जा का भी प्रबंध किया गया है । वर्ष २०३५ तक शिनजियांग एवं तिब्बत को जोडनेवाला महामार्ग सिद्धनेवा बनाने की तैयारी में है । यह मार्ग अक्साई चीन से होकर जानेवाला है ।
संपादकीय भूमिकाचीन आज नहीं तो कल भारतपर आक्रमण करने का प्रयत्न करेगा, इसमें कोई शंका नहीं । इसलिए भारत को अधिक सतर्क रहकर ‘जैसे को तैसा’ उत्तर देने की तैयारी करने की आवश्यकता है ! |