पाकिस्तान के कारागृह में भारतीय मछुआरे की मौत

  • विगत २ माह में चौथी घटना

  • दंड पूरा होने के उपरांत भी पाकिस्तान के कारागृह में ४०० भारतीय !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के कारागृह में बंदी बालू जेठा नामक मछुआरे की मौत हो गई । विशेष बात यह है कि जेठा का दंड पूर्ण हो गया था एवं उसको शीघ्र ही छोडने की बात थी । परंतु उसके पूर्व ही उसकी मौत हो गई । गत २ माह में इस प्रकार की यह चौथी घटना है । इससे पूर्व विपन कुमार, जुल्फिकार एवं सोमा देव नामक मछुआरों की मौत हुई थी । अन्य ३ मछुआरों का स्वास्थ्य चिंताजनक है । पाकिस्तान द्वारा दंड पूर्ण होने के उपरांत भी ४०० से अधिक भारतीय नागरिक कारागृह में बंद हैं ।

प्रतिवर्ष भारत एवं पाकिस्तान को आपस में अपने कारागृहों के बंदियों की जानकारी देनी पडती है । इस जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में भारत के ७०५ नागरिक बंदी हैं, जबकि भारत में पाकिस्तान के ४३४ नागरिक बंदी हैं ।

संपादकीय भूमिका 

वैश्विक मानवाधिकार संगठन इसकी अनदेखी करता है, यह बात ध्यान में रखें !