पाकिस्तान को किराए पर दिया विमान मलेशिया के नियंत्रण में !

विमान का किराया न भरने से मलेशिया द्वारा कार्यवाही !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – आर्थिक दिवालिया के द्वार पर खडे पाकिस्तान को उसके मुस्लिम मित्र देश मलेशिया ने झटका दिया है । मलेशिया ने पाकिस्तान के सरकारी विमान यातायात प्रतिष्ठान का ‘बोईंग ७७७’ विमान नियंत्रण में ले लिया । पाकिस्तान द्वारा मलेशिया के ऋण के पैसे वापस न करने से मलेशिया ने यह कार्यवाही की है ।

पाकिस्तानी एयरलाईन ने मलेशिया से यह विमान किराए पर लिया था । पाकिस्तान द्वारा विमान का किराया न भरने से ‍वह मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के एयरपोर्ट पर नियंत्रण में लिया गया । पाकिस्तान को किराए के रूप में मलेशिया को ३३ करोड ८ लाख रुपए देना आवश्यक था । वर्ष २०२१ में भी पाकिस्तानी विमान कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर नियंत्रण में लिया गया था । तत्पश्चात पाकिस्तान द्वारा पैसे भरने का आश्‍वासन देने पर मलेशिया ने विमान वापस किया था; परंतु इसके पश्चात भी पैसे न देने से मलेशिया ने पुन: विमान अपने नियंत्रण में ले लिया है ।