(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं के सिर एवं गरदन ढंकने का वस्त्र)
तेहरान (इरान) – इरान में हिजाब के विरुद्ध गत ९ माह से आंदोलन किया जा रहा है । आंदोलन के प्रकरण में ९ सहस्र महिलाओं को बंदी बनाकर कारागृह में रखा गया है, जबकि अबतक ५०० लोगों की मौत हो चुकी है । साथ ही १० लोगों को फांसी दी गई है । महसा अमिनी नामक महिला की पुलिस कोठी में मृत्यु हो जाने के पश्चात यह आंदोलन आरंभ हुआ है । महसा के हिजाब परिधान न करने से पुलिस ने उसे बंदी बनाया था । पुलिस कोठरी में उसकी पिटाई की गई थी, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी ।
हिजाब विरोधी आंदोलन के 8 महीने बाद ईरान में फिर हावी हो रहीं कट्टरपंथी ताकतें: सरकार का फरमान- हिजाब तो पहनना ही होगा, 17 हजार लोगों को जेल में डाला, इनमें 9000 महिलाएं#Iran #Hijab https://t.co/tUvWiUyYhr
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 24, 2023
तेहरान में होर्डिंग लगाकर हिजाब परिधान करने के लिए कहा जा रहा है । पुलिस ने कहा कि जांच कैमरा एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा हिजाब परिधान न करनेवालों का निरीक्षण किया जा रहा है । उत्तर तेहरान के २३ मंजिल के व्यापारी संकुल (मॉल) को बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां बिना हिजाब की महिलाओं को अनुमति दी गई थी ।