भाग्यनगर (तेलंगाणा) – केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भाजपा से निलंबित प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजा सिंह का निलंबन निरस्त करने का दावा किया है । इसके लिए टी. राजा सिंह ने आनंद व्यक्त किया है ।
महम्मद पैगंबर का कथित अपमान करने के प्रकरण में अगस्त २०२२ में टी. राजा सिंह को भाजपा ने ६ वर्षाें के लिए पक्ष से निलंबित कर दिया था ।
टी राजा सिंह की BJP में होगी वापसी? किशन रेड्डी के सिग्नल से गदगद हुए MLA , कहा- ओवैसी को उसकी ही भाषा में मिलेगा जवाब#TRajaSingh #Telangana https://t.co/vh6j3otxuw
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) May 17, 2023
१. समाचारवाहिनी ए.बी.एन. के साथ हुए साक्षात्कार में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को राजा सिंह के निलंबन के संदर्भ में प्रश्न पूछा गया था । उस पर रेड्डी ने कहा कि राजा सिंह को नियमों के अनुसार निलंबित किया गया था । यह निलंबन १०० प्रतिशत हटाया जाएगा । केंद्रीय पदाधिकारी इससे संबंधित निर्णय लेंगे । मैं भी इस विषय में चर्चा कर रहा हूं । केंद्रीय पदाधिकारियों को सभी जानकारी दे रहा हूं । शीघ्र ही इससे संबंधित रहस्य समाप्त होगा ।
२. इस विषय में टी. राजा सिंह ने कहा कि मैं रेड्डी के इस वक्तव्य का स्वागत करता हूं । निलंबित होने पर भी मैं भाजपा के लिए ही कार्य कर रहा था । निलंबन निरस्त होने के पश्चात अधिक मात्रा में कार्य करूंगा ।