मलप्पुरम (केरल) – यहां के तनूर में थूवल थेरम टूरिस्ट स्पॉट पर पुरपुजा नदी में ७ मई को सायंकाल के समय यात्रियों की डबल डेकर नाव पलटने से दुर्घटना में २१ लोगों की मृत्यु हो गई । इस नाव में ४० लोग थे । नाव पलट जाने पर तत्परता से राहत कार्य आरंभ होने से अनेक लोगों को बचाने में सफलता मिली । मृतकों में बच्चों एवं महिलाओं की संख्या अधिक है । ४ यात्रियों को चिकित्सालय में भरती किया है । नाव में उपस्थित यात्री मलप्पुरम जनपद के परप्पनंगडी एवं तनूर के ही थे । विशेष बात तो यह है कि नौका चालकों को सायंकाल के ५ बजे तक ही नौका चलाने की अनुमति है, तो भी सायंकाल के ७ बजे यह नाव यात्रियों को ले जा रही थी । बताया जा रहा है कि नाव के मालिक के पास नाव के सुरक्षा संबंधी जो प्रमाणपत्र होना चाहिए, वह भी नहीं था ।
केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से बड़ा हादसा, हादसे में 22 लोगों की मौत से मचा हड़कंप.. नाव में सवार थे 40 पर्यटक, मची अफरा-तफरी#KeralaBoatTragedy #Kerala #KeralaBoat #BreakingNews @Rachnabansal1 pic.twitter.com/7vxSZiiw6N
— India News (@NetworkItv) May 8, 2023
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने ट्वीट कर दुर्घटना के प्रति शोक व्यक्त कर प्रत्येक मृतक के परिजनों को २ लाख रुपए की सहायता घोषित की है ।
Pained by the loss of lives due to the boat mishap in Malappuram, Kerala. Condolences to the bereaved families. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be provided to the next of kin of each deceased: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2023