नई देहली – तिहाड कारागृह प्रशासन ने गुंडे टिल्लू ताजपुरिया को बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया ?, देहली उच्च न्यायालया ने तिहाड कारागृह के प्रशासन से यह प्रश्न पूछा है । कुछ दिन पूर्व तिहाड कारागृह में टिल्लू ताजपुरिया की अन्य गुंडों ने हत्या कर दी थी । न्याायालय ने प्रशासन से इसका ब्योरा मांगा है तथा कारागृह के अधीक्षक को न्याायालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया है । ‘ऐसी घटनाओं को सहन करना असंभव है’, न्याायालय ने ऐसा भी कहा है ।
[Tillu Tajpuriya Murder] “Why No Remedial Action Yet?”: Delhi High Court Asks Authorities of Tihar Jail where on May 2nd, four co-inmates dragged the gangster out of his cell and stabbed him to death.@SukritiMishra12 reportshttps://t.co/hTw11lU5Pw
— LawBeat (@LawBeatInd) May 8, 2023
ताजपुरिया के बंधु तथा पिताजी ने एक याचिका द्वारा इस हत्या की ‘सीबीआई’ जांच करने की मांग की । इस पर सुनवाई करते समय न्याायालय ने कारागृह प्रशासन को उपर्युक्त प्रश्न पूछा । इस प्रकरण परअगली सुनवाई २५ मई को है ।