काँग्रेस की सामाजिक माध्यमों के खाते पर बंदी डालने के लिए भाजपा की चुनाव आयोग से मांग

इस खाते द्वारा दिशाभ्रम करनेवाली जानकारी प्रसारित किए जाने का भाजपा का आरोप

भाजपा के सांसद शोभा करंद्लाजे

बेंगळुरू (कर्नाटक) – काँग्रेस के सामाजिक माध्यमों पर प्रतिबंध लगाएं, ऐसी मांग भाजपा ने चुनाव आयोग से की है । इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश समिति के प्रमुख डी.के. शिवकुमार के विरोध में परिवाद भी किया है ।

१. भाजपा के सांसद शोभा करंद्लाजे ने कहा कि वर्ष २०२२ में तेलंगाना के नलकोंडा में एक घटना हुई थी । इस घटना का वीडियो प्रसारित कर  ‘यह घटना कर्नाटक की है’, ऐसा काँग्रेसियों द्वारा दिखाया जा रहा है । इससे काँग्रेस का सामाजिक माध्यमों पर खाते से विश्वासार्हता गवांने से उन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ।

२. करंद्लाजे आगे बोले, हुब्बळ्ळी में डी.के. शिवकुमार ने पत्रकार परिषद ली थी । उस समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी पत्रकार परिषद थी । उस समय शिवकुमार की पत्रकार परिषद से पत्रकार निकल गए थे । ‘इन पत्रकारों की शिकायत करूंगा’, ऐसी धमकी उन्होंने दी थी । इस प्रकरण में भी शिवकुमार पर कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग चुनाव आयोग से की है ।