पाजीगी (म्यानमार) – म्यानमार की सेना ने पाजीगी शहर के सांगेगी प्रांत पर हेलीकॉप्टर से बम फेंके और गोलीबारी कर किए आक्रमण में १०० से अधिक लोग मारे गए । यह घटना ११ अप्रैल को हुई । लगभग २० मिनट यह आक्रमण शुरू था। मारे गए लोगों में छोटे बच्चों और महिलाओं का भी समावेश है । ‘पीपल्स डिफेंस फोर्सेस’ (पी.डी.एफ) संगठन का कार्यालय खोले जाने के कारण आक्रमण किया गया। यह संगठन देश भर के सेना के विरोध में अभियान चला रही है। आक्रमण के समय घटनास्थल पर ३०० से अधिक लोग उपस्थित थे ।
म्यांमार की सेना ने मंगलवार को नागरिकों के समूह पर बम बरसाए और कई राउंड तक फायरिंग की. #Myanmar https://t.co/hDWzrJPTz6
— AajTak (@aajtak) April 12, 2023
यह अत्यंत धक्कादयक है ! – संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने सेना के आक्रमण का निषेध किया है । संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने कहा कि हवाई आक्रमण का समाचार विचलित करनेवाला है । हेलीकॉप्टर से बम फेंका गया , तब अनेक स्कूली बच्चे एक हॉल में नृत्य कर रहे थे ।