अमेरिका का प्रभाव कम होने से मेक्राॅन कर रहे हैं चीन की चमचागिरी !

डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्राॅन के ऊपर की टिप्पणी

बाएंसे फ्रान्सके राष्ट्रपति इमॅन्युअल मॅक्रॉन, चीनके राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैन्युअल मेक्राॅन पर टिप्पणी की है । ट्रंप ने कहा कि, मेरे द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति पद छोड़ने के उपरांत विश्व भर में अमेरिका का प्रभाव कम हो रहा है । अमेरिका कुछ भी नहीं करता । मेरे मित्र मेक्राॅन चीन गए थे । वहां उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चमचागिरी की । फ्रांस अब चीन से संबंध स्थापित कर रहा है ।

१. मेइक्राॅन पिछले सप्ताह चीन के दौरे पर गए थे । उस समय उन्होंने कहा था कि यूरोपीय लोगों को स्वयं को अमेरिका की विदेश नीति में नहीं बांधना चाहिए । ताइवान के सूत्र पर यूरोपीय देश चीन और अमेरिका के बीच चल रहे संघर्ष में न फंसे । यह हमारी लड़ाई नहीं, इसमें न फंसे ।

२. चीन ताइवान पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहा है, तो अमेरिका ने ताइवान को सहायता करने का आश्वासन दिया है । मेक्राॅन ने शी जिनपिंग के साथ ताइवान प्रकरण में चर्चा करने के उपरांत उन्होंने उपर्युक्त बात कही ।