‘द गार्डियन’ ने दी जानकारी
लंदन (ब्रिटेन) – ‘द गार्डियन’ नामक ब्रिटेन के नियतकालिक ने दिए समाचार के अनुसार अंग्रेजों ने कोहिनूर हीरे के अतिरिक्त अनेक मूल्यवान रत्नजडित अलंकार भी भारत से लूटे थे । इनमें मूर्तियां, चित्रकृतियां के साथ ही १९ पन्नाजडित सोने की एक करधनी (कमरबंद) भी सिमिल्लित था । ब्रिटिश शासन काल में शासकीय विभाग ‘इंडिया ऑफिस’ के अभिलेखागार की ४६ पृष्ठों की धारिकाओं के (फाईल्स के) आधार पर यह दावा किया गया है । इसमें एक जांच का उल्लेख है । उसमें महारानी मेरी (एलिजाबेथ द्वितीय की दादी) के लेखापाल ने उनके शाही अलंकारों के स्रोत का उल्लेख किया है ।
COLONIAL LOOT: A file in British archives reveals how "priceless pieces, including Charles’s emerald belt, were extracted from India as trophies of conquest."
Yet, oddly, India doesn't name and shame the British monarchy for holding on to stolen property. https://t.co/7uYDhwlXEU
— Brahma Chellaney (@Chellaney) April 6, 2023
ये रत्न रानी विक्टोरिया के पास भेजने से पूर्व अनेक मुगल शासकों के पास थे । वर्ष १९८७ में रॉयल ज्वेलरी के अध्ययन से लेस्ली फील्ड ने मोतियों के २ हारों का उल्लेख किया था । उसमें २२२ मोती, हीरे तथा माणिक भी थे । ये महाराजा रणजीत सिंह के थे, ऐसा दावा है ।
संपादकीय भूमिकाक्या भारत सरकार ये अलंकार पुनः भारत में वापस लाने के लिए प्रयास करेगी ? |