अंग्रेजों ने भारत से कोहिनूर ही नहीं, अपितु पन्नाजडित करधनी (कमरबंद) २२२ मोतियों का हार एवं अन्य अलंकार भी लूटे थे !

‘द गार्डियन’ ने दी जानकारी

लंदन (ब्रिटेन) – ‘द गार्डियन’ नामक ब्रिटेन के नियतकालिक ने दिए समाचार के अनुसार अंग्रेजों ने कोहिनूर हीरे के अतिरिक्त अनेक मूल्यवान रत्नजडित अलंकार भी भारत से लूटे थे । इनमें मूर्तियां, चित्रकृतियां के साथ ही १९ पन्नाजडित सोने की एक करधनी (कमरबंद) भी सिमिल्लित था । ब्रिटिश शासन काल में शासकीय विभाग ‘इंडिया ऑफिस’ के अभिलेखागार की ४६ पृष्ठों की धारिकाओं के (फाईल्स के) आधार पर यह दावा किया गया है । इसमें एक जांच का उल्लेख है । उसमें महारानी मेरी (एलिजाबेथ द्वितीय की दादी) के लेखापाल ने उनके शाही अलंकारों के स्रोत का उल्लेख किया है ।

ये रत्न रानी विक्टोरिया के पास भेजने से पूर्व अनेक मुगल शासकों के पास थे । वर्ष १९८७ में रॉयल ज्वेलरी के अध्ययन से लेस्ली फील्ड ने मोतियों के २ हारों का उल्लेख किया था । उसमें २२२ मोती, हीरे तथा माणिक भी थे । ये महाराजा रणजीत सिंह के थे, ऐसा दावा है ।

संपादकीय भूमिका 

क्या भारत सरकार ये अलंकार पुनः भारत में वापस लाने के लिए प्रयास करेगी ?