इतने वर्षों तक चर्च ने छुपाई घटनाएं !
मेरीलैंड (अमेरिका) – अमेरिका के मेरीलैंड राज्य में वर्ष १९४० से कैथॉलिक चर्च में ६०० से अधिक बालकों का यौन-शोषण किया गया । शोषण करनेवालों में लगभग १५० पादरी थे । इस संदर्भ में तैयार किए गए ४६३ पृष्ठों के विवरण (रिपोर्ट)में यह जानकारी दी गई है । ४ वर्षों के अनुसंधान के उपरांत यह विवरण तैयार किया गया । लगभग ८० वर्षों के उपरांत यह घटना सामने आई है । इतने वर्षों तक ये घटनाएं चर्च द्वारा छुपाई गई थीं ।
US: More than 150 Catholic priests in Maryland targeted over 600 children in the last 80 years, a 463-page report revealshttps://t.co/w3hJ1Q06Vr
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 7, 2023
१. इस विवरण में अपराधी पादरियों की पहचान सामने आई है । वर्ष २०१९ में तत्कालीन एटॉर्नी जेनरल ब्राइन फ्रौश ने इन घटनाओं की जांच आरंभ की थी । १०० पीडितों के साक्ष्य एवं १ लाख पृष्ठों के कागदपत्रों (दस्तावेजों) का अध्ययन करने के उपरांत उन्होंने यह विवरण तैयार किया । न्यायालयीन अनुमति मिलने के पश्चात इस विवरण को सार्वजनिक किया गया ।
This is powerful. https://t.co/xCTNFDF391
— Brian Frosh, Former Attorney General of Maryland (@BrianFrosh) April 6, 2023
२. जिन बच्चों का शोषण किया गया है, वे सभी निर्धन परिवार से थे । इस विषय में न बताने के लिए उन्हें धमकाया भी गया है ।
३. विवरण सार्वजनिक होने के उपरांत बाल्टीमोर के आर्चबिशप (ईसाई धर्मगुरु का एक पद) विलियम लोरी ने पीडित बच्चों से क्षमा मांगी है । लोरी ने कहा ‘कैथॉलिक चर्च के इतिहास की अबतक की यह सर्वाधिक दु:खद घटना है, जिसे अनदेखी करने एवं भूलने से नहीं चलेगा । चर्च के उच्चपदस्थ व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार के कृत्य करनेवालों को दंड दिया जाएगा ।’ (केवल क्षमा मांग ने से क्या होगा ? उत्तरदायी वासनांध पादरियों को दंड मिलना आवश्यक है ! – संपादक)
४. इससे पूर्व अमेरिका के इलिनोइस प्रांत में लगभग ७०० पादरियों पर बच्चों के यौन- शोषण का आरोप था । इलिनोइस के एटॉर्नी जेनरेल ने अपने विवरण में इन घटनाओं का उल्लेख किया है ।
संपादकीय भूमिका
|