
टोकियो (जापान) – यहां के ‘डेबू चैन’ नामक एक रेस्टोरेंट में भोजन करते समय ग्राहकों को मोबाइल फोन देखने पर प्रतिबंध लगाया गया है । इस नियम के लिए रेस्टोरेंट के मालिक की प्रशंसा हो रही है । इस रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैठने के लिए केवल ३० कुर्सियां (सीट) हैं एवं उन्होंने रेस्टोरेंट में कहीं भी यह नियम नहीं लिखा है, तब भी यहां के कर्मचारी स्वयं ग्राहकों के टेबल के निकट जा कर इस नियम की जानकारी देते हैं ।
Tokyo ramen shop bans customers from using their phones while eating https://t.co/FAagY4PP17
— PMLN (USA) (@pmlnusa) April 4, 2023
यहां ‘रैमेन नूडल्स’ नामक व्यंजन प्रसिद्ध है । यह खाने के लिए बडी संख्या में ग्राहक आते हैं एवं देर तक रुके रहते हैं । कुछ लोग तो रैमेन ठंडा होने तक बहुत देर तक मोबाइल फोन पर बातें करते अथवा वीडियो देखते हुए खाना खाते हैं । इस कारण उन्हें देर हो जाती है तथा अन्य ग्राहकों को बाहर प्रतीक्षा करनी पडती है । इसी लिए यहां मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है ।