आंध्र प्रदेश से तेलुगु देशम पार्टी के सांसद कालीसेट्टी अप्पलानायडू की घोषणा

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) – तेलुगु देशम पार्टी के सांसद कालीसेट्टी अप्पलानाडे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए घोषणा की कि यदि कोई महिला अपने तीसरे बच्चे के रूप में लडकी को जन्म देती है, तो उसे अपने वेतन से ५०.००० रुपये दिए जाएंगे और यदि बच्चा लडका है, तो उसे एक गाय दी जाएगी ।
१. अपनी घोषणा के बारे में बताते हुए सांसद अप्पलानायडू ने कहा कि यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायडू की जनसंख्या वृद्धि के लिए किए जाने वाले उपायों की अपील और दोनों द्वारा तीसरा बच्चा पैदा करने के दिए गए प्रस्ताव के अनुरूप है । हम महिलाओं से अधिक बच्चों को जन्म देन का आग्रह करते हैं तथा उन्हें तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे ।
२. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक समारोह में घोषणा की थी कि सभी महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवधि के दौरान मातृत्व अवकाश दिया जाएगा, चाहे उनके बच्चों की संख्या कितनी भी हो । इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि आने वाले वर्षों में राज्य में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए महिलाएं अधिक से अधिक बच्चों को जन्म दें ।
संपादकीय भूमिकासांसदों को यह भी स्पष्ट करना होगा कि यह सहायता हिन्दू महिलाओं को दी जाएगी अथवा अन्य धर्मों की महिलाओं को; क्योंकि यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि कौन अधिक बच्चों को जन्म देता है ! |