भारत के नोटिस देने के उपरांत पाकिस्तान सिंधु जल समझौते में सुधार पर चर्चा करने के लिए तैयार !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – सिंधु जल समझौता १९६० में सुधार करने की मांग के संबंध में भेजी गई नोटिस पर पाकिस्तान ने उत्तर भेजा है । भारत ने इस वर्ष २८ जनवरी को हालैंड के हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई के समय यह नोटिस पाकिस्तान को भेजा था । पाकिस्तान ने नोटिस के उत्तर में कहा है कि, सिंधु जल समझौते के संदर्भ में भारत की बात सुनने के लिए हम तैयार हैं ।

वर्ष २०१७ से २०२२ के दौरान भारत ने समझौते के संबंध में पांच बैठकें ली थीं । इनमें पाकिस्तान ने कभी भी भारत के सूत्र स्वीकार नहीं किए । इसी कारण भारत ने पाकिस्तान को नोटिस भेजी थी ।