भूटान के प्रधान मंत्री द्वारा चीन का समर्थन करने का प्रयास !
थिंपू (भूटान) – डोकलाम वाद हल करने हेतु चीन की भूमिका भी उतनी ही महत्त्वपूर्ण है, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने एक दैनिक को दिए साक्षात्कार में ऐसा कहा है । इसलिए कहा जा रहा है कि भूटान चीन का समर्थन कर रहा है । इससे पूर्व ‘भूटान की सीमा में घुसपैठ कर चीन ने १० गांव बसाए हैं ।’ यह प्रसारित समाचार भी भूटान ने अस्वीकार कर दिया था । इससे स्पष्ट है कि भूटान ने चीन से निकटता निर्माण की है । डोकलाम भाग भूटान की सीमा पर है ।
Bhutan: China has equal say in resolving Doklam issue
Read: https://t.co/dQSu6ZBGMb pic.twitter.com/WVXnytSmRI
— The Times Of India (@timesofindia) March 29, 2023
१. इस साक्षात्कार में प्रधानमंत्री शेरिंग ने आगे कहा कि समस्या का हल निकालना अकेले भूटान के हाथ में नहीं है । इसमें तीनो ही देश हैं । इसमें कोई बडा अथवा छोटा नही, वे समान हैं तथा सभी एक तिहाई सहभाग है ।
२. चीन ने डोकलाम के पास भूटान की सीमा में गांव बसाने के साथ मार्ग भी निर्माण किए हैं । इसलिए भारत के लिए इस क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चुनौती उत्पन्न हो गई है । भारत डोकलाम भाग में चीन की बढती विस्तारवादी नीति का विरोध करता आया है । डोकलाम भूटान का भाग है तथा भारत अनेक दशकों से सैन्य स्तर पर भूटान की सुरक्षा कर रहा है । वर्ष २०१७ में डोकलाम में चीन तथा भारत के सैनिक २ माह तक एक-दूसरे के सामने खडे रहे थे । चीन यहां अवैधानिक रूप से मार्गों का निर्माण कर रहा था, जिसका भारत ने विरोध किया था ।
संपादकीय भूमिकाइससे ध्यान में आता है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि भारत की विदेश नीति में कुछ चूक हो रही है अथवा चीन अधिक प्रभावी सिद्ध हो रहा है ? इस पर विचार करना आवश्यक है ! |