बैंगलुरू (कर्नाटक) – राज्य में भाजपा के विधायक माडाल विरुपाक्षप्पा को ४० लाख रुपए घूस लेने के प्रकरण में बंदी बनाया गया है । पिछले महीने उनके पुत्र प्रशांत को एक ठेकेदार से घूस लेते हुए बंदी बनाया गया था । इस प्रकरण में माडाल विरुपाक्षप्पा के विरुद्ध मुख्य आरोपी के रूप में अपराध पंजीकृत था । उन्होंने इस प्रकरण में अंतरिम जमानत के लिए न्यायालय में याचिका डाली थी । न्यायालय द्वारा यह याचिका निरस्त होने पर माडाल विरुपाक्षप्पा को बंदी बनाया गया है ।
Bribegate: BJP MLA Madal Virupakshappa arrested near Tumakuru after Karnataka HC rejects bail petition https://t.co/TOakAQxoQ1
— TOI Bengaluru (@TOIBengaluru) March 27, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों की सारी संपत्ति जप्त कर कठोर दंड होने पर ही अन्य लोग ऐसा करने से डरेंगे ! |