पाकिस्तान में निःशुल्क अन्न पाने के लिए हुई धक्का-मुक्की में ४ वृद्ध मरे !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान)- दिवालिया होने की ओर अग्रसर पाकिस्तान में अन्न का अकाल पडा है । इसलिए वहां सरकार की ओर से निःशुल्क अनाज बांटा जा रहा है । परंतु, यह अनाज पाने के लिए लोगों की भारी भीड उमड रही है । निःशुल्क अनाज लेते समय पंजाब में हुई धक्का-मुक्की में ४ वृद्ध नागरिक मर गए तथा अनेक बेहोश होकर गिर पडे । एक स्थान पर तो लोगों को लाइन में लगाने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पडीं ।

नागरिकों ने सरकारी वितरण केंद्रों पर असुविधा होने और कम अनाज मिलने का आरोप लगाया है ।