बंगलुरु (कर्नाटक) – कर्नाटक की भाजपा सरकार ने ओबीसी मुसलमानों को मिल रहा ४% आरक्षण रद्द किया है । अब यह आरक्षण वोक्कालिगा और लिंगायत इन दोनों समुदायों में बांटा गया है । इस कारण वोक्कालिगा का कोटा ५% से बढाकर ७% किया गया है । उसी प्रकार पंचमसाली, वीरशैव और अन्य लिंगायतों का कोटा भी ५% से बढाकर ७% किया गया है । मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माई ने इस विषय में जानकारी दी ।
कर्नाटक सरकार ने मुस्लिमों का 4% आरक्षण खत्म किया: SC-ST को मिलेगा लाभ, कुल आरक्षण 50 से बढ़कर 56% हुआ#Karnataka #Reservation #muslimreservation https://t.co/EIq5a0OChM
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 25, 2023
जिन मुसलमानों को अभी तक ओबीसी कोटे के अंतर्गत आरक्षण मिल रहा था उन्हें अब आर्थिक दृष्टि से कमजोर विभाग में रखा गया है । १०% दुर्बल विभाग के कोटे के लिए ब्राह्मण, वैश्य, मुदलियार, जैन और अन्य समुदायों समेत मुसलमानों को अब रहना पडेगा ।
संपादकीय भूमिकायदि अन्य राज्यों में ऐसा आरक्षण दिया जा रहा है, तो यह भी रद्द होना आवश्यक है ! |