पुतिन को बंदी बनाने का आदेश देनेवाले न्यायधीश को राकेट से उडा देने की रूस की धमकी |

रूस के सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव

मॉस्को (रूस) – यूक्रेन में जारी युद्ध के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उत्तरदाई ठहराते हुए अंतरराष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय ने उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है । इसपर से रूस ने सीधे न्यायालय के न्यायधीश को राकेट से उडा देने की धमकी दी है । रूस के सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने टेलिग्राम पोस्ट द्वारा यह धमकी दी है ।

मेदवेदेव ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय फौजदारी न्यायालय एक निरुपयोगी संस्था है । इसके न्यायधीशों को अब लगातार आकाश की ओर देखते रहना चाहिए । हमारी युद्धनौका से छोडे गए क्षेपास्त्र हेग (नीदरलैंड) स्थित न्यायालय के मुख्यालय पर कभी भी गिर सकते हैं ।’’ दिमित्री मेदवेदेव ने इससे पहले पुतिन के लिए जारी वॉरंट की तुलना टॉयलेट पेपर से की थी ।