कश्मीरी लोगों को भारत में ही रहने दो ! – पाकिस्तानी विशेषज्ञ सैयद शब्बर जैदी

सैयद शब्बर जैदी (दाएं )

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – यदि कश्मीरी लोगों ने भारत में रहने का निर्णय लिया है, तो उन्हें वहीं रहने दो, पाकिस्तानी विशेषज्ञ सैयद शब्बर जैदी ने ऐसा ट्वीट किया है । जैदी ने अनेक ट्वीट किए हैं । उनमें उन्होने पाकिस्तान को फटकारा  है । उन्होने कहा कि

१. संयुक्त अरब अमिरात ने कश्मीर में निवेश किया है । यह दुखदायी एवं वर्ष १९४७ के पश्चात महत्त्वपूर्ण घटना है । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा धारा ३७० हटाने के पश्चात कश्मीर से बाहर के लोगों को वहां भूमि क्रय करने की अनुमति मिली है । हम (पाकिस्तान) कहां हैं ?

२. इन सबसे कश्मीर की समस्या हल हो रही है । भारत तथा विश्व कश्मीर में निवेश करेंगे तथा कश्मीर को एशिया का स्विटजरलैंड बनाएंगे ।

३. अब कश्मीरियों को निर्णय लेना है । यदि उनके लिए आर्थिक विकास अनुकूल होगा, तो वे भारत के साथ होंगे ।

४. भारत ने वर्ष २००२ से २०२३ की कालावधि में पाकिस्तान को सभी आर्थिक स्तरों पर पीछे छोडा है । पाकिस्तान देश के साधनों का उपयोग जनता के कल्याण की अपेक्षा पडोसी देश में केवल अशांति निर्माण करने हेतु करते रहा है । दशकों की राजनीतिक अस्थिरता तथा आर्थिक कुप्रबंधन के कारण पाकिस्तान में संकट उत्पन्न हो गया है ।

संपादकीय भूमिका 

पाकिस्तान एवं कश्मीरी लोगों के समक्ष इसके अतिरिक्त अन्य पर्याय न होने से वे अब ऐसा बोलने लगे हैं, यह ध्यान में लें !