छतरपुर (मध्य प्रदेश) – हिन्दुओं को प्रत्येक स्थिति में संगठित होना चाहिए, ऐसा विधान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने यहाँ बलपूर्वक किया है । उनके द्वारा यहां अन्नपूर्णा रामलीला मैदान में रामनवमी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। वे उस समय वे चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर ५ सहस्त्र नागरिक उपस्थित थे । प्रतिवर्ष श्री रामनवमी के अवसर पर यहां एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। उसके लिए यहां कार्यालय का निर्माण किया गया है।
Bageshwar Dham: इस चैलेंज पर बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री- मैं कोई फरमाइशी गीत नहीं, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात! #BagheshwarDham #DhirendraKrishnaShastri #Chhatarpur https://t.co/g2wi1urQvM
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) March 13, 2023
कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रोताओं से हिन्दू राष्ट्र का नारा लगवाया। “अनेक लोग स्वयं की लोकप्रियता के हेतु से मुझे चुनौती दे रहे हैं। अतीत में मैंने कई चुनौतियों को स्वीकार किया है और विजयी हुआ हूं। यह ध्यान में रहे कि , ‘पसंद का गाना गाने वाला गायक ‘ नहीं हूं जो प्रत्येक चुनौती स्वीकार करूं ।