भारतीय वंश के अरुण सुब्रमण्यम का न्यूयॉर्क जनपद के न्यायमूर्ति के रूप में चयन !

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – भारतीय वंश के अरुण सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क जनपद के न्यायमूर्ति के रूप में कार्यभार संभालेंगे । अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बायडन ने इस निर्णय की घोषणा की । सुब्रमण्यम ने वर्ष २००४ में कोलंबिया लॉ स्कूल से पदवी प्राप्त की है । वर्ष २००६ से २००७ तक, उन्होंने अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रुथ बेड जीन्सबर्ग के लिए लिपिक के रूप में काम किया है ।

‘नेशनल एशियन पेसिफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन ‘के कार्यवाहक अध्यक्ष अब क्रूज ने कहा है कि सुब्रमण्यम एक अनुभवी अधिवक्ता हैं, उनमें निस्वार्थ सेवा की भावना है और वे पूर्ण समर्पित होकर काम करेंगे ।