न्यून हो रही जनसंख्या के कारण चीन ने विवाह किए बिना भी बच्चों को जन्म देने की अनुमति दी !

अधिक व्यय करनेवाले विवाहों पर प्रतिबंध !

बीजिंग – एक समय ऐसा था जब विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या चीन की थी; परंतु कुछ दशक पूर्व उसके बनाए कठोर कानून के कारण उसकी जनसंख्या लक्षणीय मात्रा में घटी है । वहां के युवावर्ग की संख्या बडी मात्रा में घट गई है, जबकि वृद्धों की संख्या बढ गई है । काम करने के लिए युवावर्ग मिल नहीं रहा । इस स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए चीन ने अधिक बच्चों को जन्म देने के लिए विवाह के समय दिए जानेवाले दहेज पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसके साथ ही अधिक व्यय कर विवाह करने पर भी प्रतिबंध लगाया है । विवाह में अधिक व्यय होने से अनेक लोग विवाह करना का टाल रहे थे । अब इस प्रतिबंध के कारण लोग विवाह करेंगे । इसके लिए सरकार सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास कर रही है । इतना ही नहीं, अपितु चीन ने विवाह किए बिना भी बच्चों को जन्म देने की अनुमति दी है ।