जिनेवा में भारत विरोधी भित्ति चित्र का प्रकरण !
नई देहली – स्विट्जरलैंड की राजधानी जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के कार्यालय के बाहर भारत विरोधी भित्ति चित्र लगाने के प्रकरण में, भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत राल्फ हेकनर को विदेश मंत्रालय में बुला कर फटकार लगाई गई तथा भारत ने स्पष्ट रूप से अपना विरोध जताया।
सूत्रों ने जानकारी दी कि राल्फ़ हेकनर ने भी आश्वासन दिया है कि ‘भारत की स्थिति स्विस सरकार को बताई जाएगी। सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
संपादकीय भूमिकाभारत में ऎसा इससे पूर्व कभी नहीं हुआ । निश्चित ही यह शुभ संकेत है। इसी प्रकार पाकिस्तान, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के संबंध में हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों जैसी या उससे अधिक कठोर कार्यवाही की अपेक्षा की जाती है ! |