जिनेवा ( स्विजरलैंड) यहां संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद कार्यालय के बाहर भारत विरोधी फलक !

भारत विरोधी फलक

जिनेवा (स्विजरलैंड) – संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के मुख्यालय के पास भारत विरोधी प्रचार किया जा रहा है, ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित हो रहा है । यह वीडियो एक भारतीय छात्र द्वारा बनाया गया है । इसमें सडक के किनारे कई बैनर और फलक लगाए गए हैं । इसमें भारतविरोधी उद्गार लिखे हैं । इससे भारत की अपकीर्ति की जा रही है ।

इस वीडियो के विरोध में सामाजिक माध्यम द्वारा आलोचना की जा रही है । इस बैनर पर लिखा गया है कि भारत में महिलाओं के साथ नौकरों समान व्यवहार किया जाता है, भारत में बालविवाह होता है, इससे बालकों के अधिकारों का हनन हो रहा है, ईसाइयों को सरकार समर्थित आतंकवाद का सामना करना पड रहा है । भारत में भीड द्वारा किए गए आक्रमण में अल्पसंख्यक मारे जा रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका

ऐसा ध्यान में आता है कि भारत की जानबूझकर अपकीर्ति करने हेतु रचे गए षड्यंत्र का ही यह एक भाग है ! भारत को इसके पीछे किसका हाथ है उनका पता लगाकर उन्हें विश्व के सामने लाने की आवश्यकता है !