ब्रिस्बेन के लक्ष्मीनारयण मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में लिखे गए नारे !

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानवादियों का पुन: आक्रमण

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) – ऑस्ट्रेलिया में हिन्दुओं के मंदिरों पर आक्रमण की घटनाएं नियमित चालू हैं । इस पर प्रतिबंध लगाने पर ऑस्ट्रेलिया की सरकार असफल रही है; कारण यहां के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर खालिस्तानवादियों ने आक्रमण कर प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में नारे लिखे हैं । पिछले २ माह में मंदिरों पर आक्रमण करने की यह चौथी घटना है । इसके पूर्व २१ फरवरी की रात ब्रिस्बेन में ही भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी झंडा फहराया गया था ।

ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू धर्म तीसरा सबसे बडा धर्म !

वर्ष २०२१ की जनगणना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में ६ लाख ८४ सहस्र हिन्दू रहते हैं , जो वहां की जनसंख्या का २.७ प्रतिशत है । लगभग २ लाख ९ सहस्र सिख रहते हैं , जो कुल जनसंख्या का ०.८ प्रतिशत हैे ।

संपादकीय भूमिका 

हिन्दुओं के मंदिरों पर खालिस्तानवादियों द्वारा होने वाले आक्रमण, साथ ही हिन्दुओं पर होने वाले आक्रमण रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार की असफलता लज्जास्पद है ! भारत सरकार ने इस विषय में उत्तर मांगना आवश्यक है !