ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने चाकू द्वारा आक्रमण करनेवाले भारतीय नागरिक महम्मद अहमद की हत्या की !

(प्रतिकात्मक चित्र)

सिडनी – ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने एक ३२ वर्षीय भारतीय नागरिक की गोली मार कर हत्या की ।  इस व्यक्ति का नाम है महम्मद रहमतुल्ला सय्यद अहमद । २८ फरवरी को रात्रि १२ बजे के लगभग यह घटना हुई । महम्मद मूलत: भारत के तमिलनाडू का निवासी है ।

 (सौजन्य : India Today)

ऑस्ट्रेलिया पुलिस द्वारा महम्मद पर सिडनी रेलवे स्थानक पर एक कर्मचारी पर चाकू द्वारा आक्रमण करने तथा तदुपरांत दो पुलिस कर्मचारियों को भी चाकू का भय दिखाते हुए धमकाने का आरोप लगाया गया । प्रथम पुलिस कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया । तथापि परिस्थिति नियंत्रण के बाहर जाने की बात ध्यान में आते ही पुलिस ने उस पर ३ गोलियां चलाईं । इससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई ।

संपादकीय भूमिका

  • यदि भारत में ऐसी घटना होती, तो पुलिस कर्मियों ने आरोपी की हत्या नहीं की होती ! ऑस्ट्रेलिया में आरोपी के स्थान पर नागरिकों के प्राण की अधिक चिंता की जाती है, इससे यही ध्यान में आता है !
  • इस घटना से कोई ऐसा कहे कि धर्मांध कहीं पर भी हों, वे आपराधिक मानसिकता के अनुसार ही आचरण करते हैं, तो आश्चर्य नहीं प्रतीत होना चाहिए !