रेश्मा को नियम बताने का प्रयास करनेवाले अधीक्षक का करवा दिया स्थानांतरण (तबादला ) !
पुरी (ओडिशा) – आई.आर.एस. (भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी रेश्मा लखानी ने यहां के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में बलपूर्वक प्रवेश किया । तब अधीक्षक रोशन यादव ने उन्हें यह बताने का प्रयास किया कि इस मंदिर में गैर-हिन्दुओं को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है, फिर भी रेश्मा ने उनकी बात नहीं मानी और मंदिर में प्रवेश किया । तत्पश्चात रोशन यादव का पुरी से ४०० कि.मी दूर स्थानांतरण कर दिया । यह जानकारी सामने आने के पश्चात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से रेश्मा लखानी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है ।
गैर हिंदुओं के प्रवेश पर बैन है तो जगन्नाथ पुरी मंदिर में जबरन घुसना चाहती थी मुस्लिम IRS, सुपरिटेंडेंट ने रोका तो करा दिया 400 KM दूर ट्रांसफर@OdishapoliceStf @Naveen_Odisha https://t.co/GqfIF9RsVo
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) February 27, 2023
संपादकीय भूमिकाजिन मंदिरों में गैर-हिन्दुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है, तब भी मंदिरों में बलपूर्वक प्रवेश करनेवाले ऐसे अधिकारियों को नौकरी से निकाल देना चाहिए ! हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानेवालों पर अपराध प्रविष्ट कर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए ! |