सचल-दूरभाष उपकरण (मोबाइल) चार्जिंग के लिए लगाकर बोलते समय हुए विस्फोट में वृद्ध की मृत्यु l

उज्जैन (मध्य प्रदेश) – यहां के बडनगर में सचल-दूरभाष उपकरण चार्जिंग में लगा कर बोलते समय उसका विस्फोट हो गया, जिससे एक ६८ वर्षीय वृद्ध दयाराम बारोड की मृत्यु हो गई । यह विस्फोट इतना भयानक था कि बारोड के सिर से छाती तक के भाग के चीथड़े उड़ गए ।

सचल-दूरभाष उपकरण का विस्फोट न होने के लिए ऐसा करें !

. स्मार्टफोन में एप्स और जानकारी अधिक होने पर वह शीघ्र गर्म होने लगता है। इसलिए, उपकरण की मेमरी ७५ से ८० प्रतिशत खाली रखें ।

. खरीदते समय सचल-दूरभाष उपकरण को लगनेवाला मूल चार्जर ही खरीदें । क्योंकि, बनावटी चार्जर से बॅटरी खराब होकर शीघ्र गर्म होने लगती है ।

३. सचल-दूरभाष उपकरण चार्ज होते समय न तो गेम खेलें और न बात करें।

इस विषय में जानकारों का कहना है कि चार्जिंग के समय सचल-दूरभाष में रासायनिक परिवर्तन होते हैं । ऐसे समय गेम खेलने अथवा बात करने से उपकरण अधिक गर्म होकर उसमें विस्फोट होता है ।