अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का आतंकवाद के विरोध में अभियान !

इस्लामिक स्टेट के एक प्रमुख को मार गिराया !

काबुल – अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने आतंकवाद के विरोध में अभियान चलाकर इसके अंर्तगत इस्लामिक स्टेट इस कट्टर जिहादी आतंकवादी संगठन के एक प्रमुख को जान से मार दिया है । मारे गए आतंकवादी का नाम कारी फतेह है और  वह इस्लामिक स्टेट का पूर्व युद्धमंत्री था ।

इस विषय में जानकारी देते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि, इस्लामिक स्टेट तालिबान का विरोधी है । उसने काबुल में रूस, पाकिस्तान और चीन के राजनीतिक लक्ष्यों को कमजोर करने का काम किया है । उसने अनेक मस्जिदों पर भी आक्रमण करने के षडयंत्र रचे थे ।

संपादकीय भूमिका

तालिबान जड से ही कट्टर जिहादी आतंकवादी संगठन है । ऐसे तालिबान ने आतंकवाद के विरोध में अभियान चलाना यह हास्यास्पद और केवल दिखावा है ! वास्तविकता यह है कि तालिबान सहित सभी आतंकवादियों का नाश होना शांति स्थापित करने की दृष्टि से आवश्यक है !