कीव (युक्रेन) – युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमिर जेलेंस्की ने उनकी सेना के जॉइंट फोर्स के कमांडर मेजर जनरल एडवर्ड मिखाइलोविच मोसकालोव को पद से हटा दिया है । उन्हें पिछले वर्ष मार्च में इस पद पर नियुक्त किया गया था । उन्हें पद से हटाए जाने का कारण सरकार की ओर से नहीं दिया गया है । कुछ दिन पूर्व भ्रष्टाचार के विरोध में कार्यवाही करते हुए अनेक वरिष्ठ अधिकारियों को हटाया गया था । इसी पृष्ठभूमि पर कमांडर को हटाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।
The war in Ukraine is going so well Zelensky just fired his top commander. https://t.co/iMJpv8917q
— Tom Bevan (@TomBevanRCP) February 27, 2023
दूसरी ओर सौदी अरेबिया के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहाद अल साऊदी ने पहली बार युक्रेन का दौरा किया है । दौरे के समय उन्होंने युक्रेन को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है ।