भाग्यनगर विश्‍वविद्यालय में एस.एफ.आइ. एवं एबीवीपी के छात्रों ने किया हंगामा !

८ छात्र घायल !

भाग्यनगर – यहां के विश्‍वविद्यालय में साम्यवादी विचारधारा के ‘स्टुडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ अर्थात ‘एस.एफ.आइ.’ एवं ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ (एबीवीपी) के छात्रों ने हंगामा किया । यह धटना छात्रावास में हुई । इससे द्वार के कुछ शीशे फूट गए तथा छात्रों की साइकिलें भी तोडी गई हैं । भाग्यनगर विश्‍वाविद्यालय में कुछ दिन पूर्व हुए चुनाव के उपरांत यह घटना हुई है ।

गुंडों पर कार्रवाई करें ! – एबीवीपी

इस प्रकरण में एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव हरिकृष्णा नगौथू ने कहा हमारे छात्रों पर धारदार चाकू से आक्रमण किया गया । गुंडों पर कार्रवाई कर हमें न्याय मिलना चाहिए । इस प्रकरण में एबीवीपी ने आरोप लगाया है कि प्रथम एस.एफ.आइ के छात्रों ने एबीवीपी के आदिवासी छात्रों पर आक्रमण किया । जबकि एस.एफ.आइ. का आरोप इसके विपरीत है ।

संपादकीय भूमिका 

तेलंगाना में हिन्दुद्वेषी तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार होने से इस घटना में यदि एस.एफ.आइ. के छात्र दोषी होंगे, तब भी उन पर कार्रवाई नहीं होगी, यही वास्तविकता है !